PAPPU JOKE
पप्पू के पड़ोस वाली आँटी ने पप्पू से
पूछा,
"और बेटा क्या कर रहे हो?"
पप्पू: आँटी मैं साईंटिस्ट हूँ।
आँटी: अरे वाह, क्या बनाते हो तुम?
पप्पू: बैठे-बैठे ऑक्सीजन को कार्बन
डाइऑक्साइड में बदलता हूँ।
Hindi
टीचर: यह जो इंटरनेट पर अश्लीलता
है, उसे आप कैसे देखते हैं?
पप्पू: जी Full HD में।
Hindi
टीचर: देश के सबसे ईमानदार पुलिस
वाले कहाँ पर पाये जाते हैं?
पप्पू: "सावधान इंडिया" और
"क्राइम पेट्रोल" में।
Hindi
पप्पू सुबह सुबह गाडी धो रहा था
तो पड़ोस की आंटी ने पूछा,
"कार धो रहे हो?"
पप्पू: नहीं आंटी पानी दे रहा हूँ,
शायद बड़ी होकर बस बन जाये।
Hindi
संता और पप्पू दोनों एक होटल में
गए।
संता: वेटर एक बियर और एक
आईसक्रीम लाओ।
पप्पू: आईसक्रीम क्यों पापा? आप
भी बियर पी लीजिये ना।
Hindi
टीचर: जीवन क्या है?
पप्पू: Facebook और WhatsApp से
बचा हुआ समय।
Comments
Post a Comment
Comment and share