loading...

Long Tareef Shayari for Her | Beautiful Girl Poem in Hindi

सुना है कि जमाने उसे ठहर के देखते हैं,
ऐसा है, तो आज उसकी बात कर के देखते है
सुना है उनकी खुशबू से महकती है फिज़ाए,
जब वो अपनी ज़ुल्फें यूँ लहरा कर के देखते है
सुना है हीरे-मोती भी किस्मत पे इतराते है,
जब वो उनको अपने गले लगा कर के देखते हैं
हिरण भी उनकी हसीन आंखों से जलते है,
सो वो भी उनको उछल के, दश्त भर के देखते है
सुना है सियासतदारो में भी चर्चे है,
सुना वो भी उसे शहर में पहरा कर के देखते है
फूलों की जगह उनके होंठों के चर्चे है,
इसका इल्ज़ाम बहारो पे धर के देखते हैं
दिन में भी तितलिया उसे सताती रहती हैं
और रात भर जुगनू उजाले कर कर के देखते हैं!!

BY SRK Chaturvedi

Comments

Sponsor

loading...

Popular posts from this blog

Smart to mai bachpan se hi hu

Badmasad Status Shayari For Whatsapp 2018

Pyar Bhari Thank You Love Shayari for Girlfriend & Boyfriend