TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #002
आये जो वो सामने
आये जो वो सामने तो अज़ब तमाशा हुआ;
हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली।
चेहरे की ख़ूबसूरती तो
चेहरे की ख़ूबसूरती तो एक दिन ढल ही जाती है साहब ……
दिल को खूबसूरत बनाइये जो हमेशा जवान रहता है ……
दर्द जब जूनून बन जाए
“कभी कभी लंगड़े घोड़े पे भी दाव लगाना ज्यादा सही होता है,
क्यूंकि दर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है !!”
दुनिया की रीत समझकर भूला दिया
लोग बदले, दुनिया की रीत समझकर भूला दिया
तू बदली, तेरे गम ने मुझे खून के आँसू ही रुला दिया
खतायें माफ़ कर देना
ढलते ? #दिसम्बर के साथ ही खतायें #माफ़? कर देना~
क्या पता जब दुबारा #दिसम्बर आये तो हम ? #रहे_ना_रहे?..
अजीब खेल है ये मोहब्बत का
अजीब खेल है ये मोहब्बत का;
किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला…
Fir Wohi Ishq
Hue Barbad Magar Phir Bhi Sudhar Na Paye Hum,
fir Wohi Shayari fir Wohi Ishq Aur Phir Wohi Tum…
Maujudgi Ka Ehsaas
kabhi toh apni maujudgi ka ehsaas dila diya kro…
thak gya hu tumhare naam ki shayari krte krte ………
जब इंसान अंदर से टूट जाता है,
तो बहार से खामोश हो जाता है.
हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है;
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।
Comments
Post a Comment
Comment and share