TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #010
मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत,
ये दिल कितना धड़कता है,,तेरा नाम आने पर…!
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे।
दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे।
तुझे देख के मालूम चला,
प्यार खूबसूरत भी है और हसींन भी है।
देखी दरार मैंने आज आईने में,
पता नहीं..शीशा टूटा था, या मैं. . .! ..
मेरे घर की दर ओ दीवार पर अब आइना नहीं
जब जी करता है ख़ुद को तेरी आँखो में देख लेता हूँ!
चाँद ले आया है वो मेरे लिये
ना जाने ख़्वाब है या हक़ीक़त!
हमारी तो “ज़िन्दगी” ही तुम हो
इसके सिवा और क्या कहूँ मैं…!!
अपनी खुशीयां लुटा कर उस पे कुर्बान हो जाऊँ,
काश कुछ दिन उसके शहर में मेहमान हो जाऊँ,
मेरी ज़िन्दगी में तेरी याद भी उसी तरह है
जैसे सर्दी की चाय में अदरक का स्वाद..
ज़रा धीरे चल ऐ वक़्त..
अभी मेरी कायनात मेरे साथ है.
Comments
Post a Comment
Comment and share