loading...

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #011

तुम्हारी यादों की खुशबू आती है ऐसे
फूल कोई पुराना किताबों में रखा हो जैसे

पागल यह मत सोच के ज़िन्दगी में कितने पल है
ये सोच के हर पल में कितनी जिंदगी है

सारा कसूर तेरे बालो से टपकती इन बूंदों का है,
जिसने मेरे ख्वाबों को दरिया बनाये रखा है

तलाश सिर्फ सुकून कि होती हैं ..
नाम रिश्ते का चाहे जो भी हो ..!!

धडकनो को भी रास्ता दे दीजिये जनाब,
आप तो सारे दिल पर कब्जा किये बैठे है

मेरे तन से महकती है तेरी खुशबू, अपनी सांसो से हटाऊ कैसे
तेरी इश्क की सजदा की है मैने,तेरी सूरत से नजरे हटाऊ कैसे

यूँ तो तैरने मे हो गया हूँ माहिर मैं,
फिर भी डूब जाता हूँ अक्सर तुम्हारे ख्यालो मे

तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ सा गुमान होता है
देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है

लगता है, चाँद आज कुछ खफा है मुझसे
आसमां में तो आय है लेकिन चांदनी के बिना

हमने कब माँगा है तुमसे वफाओं का सिलसिला;
बस दर्द देते रहा करो, मोहब्बत बढ़ती जायेगी।

Comments

  1. Lucky 7 Casino - Hollywood, FL - KTNV
    Lucky 7 Casino Hollywood, 포천 출장안마 FL. No persons under the 전라남도 출장샵 age of 18 여수 출장샵 years are permitted to 김제 출장마사지 drive, gamble, or 충주 출장마사지 engage in gambling activities.

    ReplyDelete

Post a Comment

Comment and share

Sponsor

loading...

Popular posts from this blog

Smart to mai bachpan se hi hu

Badmasad Status Shayari For Whatsapp 2018

Pyar Bhari Thank You Love Shayari for Girlfriend & Boyfriend