Posts

Showing posts from September, 2018
loading...

Tere Sapne Dekh Raha Hu 【WhatsApp Video Status 】

Image

Ek Samay To Me Tere Dil Se Juda Tha 【WhatsApp Video Status 】

Image

Hum To Chupke Se Hi Tumko Dekha Karte The 【WhatsApp Video Status 】

Image

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #014

मुझे उन आंखों मे कभी आंसु अच्छे नही लगते जीन आंखों मे मै अकसर खुद के लिये प्यार देखता हुं मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी.. ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता.. इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है, न चाहते हुये भी कोई शिद्दत से याद आता है… राज़ खोल देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबां होती है. अब चार दिनों की छुट्टी है और उनसे जाकर मिलना है सागर से मिलेगी जब नदिया, बादल की तरह बरसना है। छूह लो तुम यूं ज़रा सा,, कि मैं मर भी जाऊं तो मुझसे तेरी खुशबू आये…! …. ना-उम्मीद सी हो रही है सब उम्मीदें…!” “दिल था किसी दिन तेरे सीने से लगकर जी भर के रोने का_______ काश दिल की आवज मै इतना असर हो जाये…… हम याद करें,और ऊनको खबर हो जाये…………!! मनाने आ ही जायेगा,मेरा नाराज लहज़ा वो…. इसी उम्मीद पर बेवज़ह, रूठा भी करते हैं…!! तुम्हारे” होगें चाहने वाले बहुत इस “कायनात” में, मगर इस “पागल” की तो कायनात ही

TWO LINESHAYARI FOR WHATSAPP #013

Image
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी.. और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी। जब हों तेरी पलकों के साए, फिर डर ना किसी धूप का सताए; गलत सुना था कि इश्क आँखों से होता है, दिल तो वो भी ले जाते है जो पलकें तक नही उठाते तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे, मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !! कैसे करें हम ख़ुद को तेरे काबिल……! जब हम आदतें बदलतें हैं….. तुम शर्तें बदल देते हो….. बारिश के बाद रात आईना सी थी…… एक पैर पानी में पड़ा, और चाँद हिल गया….!! हर एक अदा मस्तानी है, ये किसी सायर की रंगीन कहानी है। हिरनी की तरह ये चलती है, शमा की तरह ये जलती है।। “सलीका परदे का बड़ा अजीब रक्खा है , निगाहें जो क़ातिल हैं उन्हें ही ख़ुला रक्खा है “ ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने है  नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं, कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नहीं देता !!

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #012

मुझे उसकी ये मासुम अदा बहुत भाती है,, नाराज मुझ से होती है और गुस्सा सबको दिखाती है बस तेरी याद मैं ज़ी रहे है ज़िन्दगी ओर खेल रहे है धुएँ से हर दम।।।। सुनो तुम्हारा साथ खरीदने के लिए, मै रोज़ थोड़ीशी जिदंगी बेच देता हु..,, अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी; तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए। दीदार-ऐ-चैन देकर, बेचैन कर देती हो। हो तो शबनम,मगर आग लगा देती हो।। आज फिर पल खूबसूरत है, दिल में बस तेरी ही सूरत है.. चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर, इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं ! हमें क्या पता था जिंदगी इतनी अनमोल है, कफन ओढ़ के देखा तो नफरत करनेवाले भी रो रहे थे ! बाज़ार के रंगों से मुझे रंगने की ज़रूरत नही.. तेरी याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है… वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते , हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है ।

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #011

तुम्हारी यादों की खुशबू आती है ऐसे फूल कोई पुराना किताबों में रखा हो जैसे पागल यह मत सोच के ज़िन्दगी में कितने पल है ये सोच के हर पल में कितनी जिंदगी है सारा कसूर तेरे बालो से टपकती इन बूंदों का है, जिसने मेरे ख्वाबों को दरिया बनाये रखा है तलाश सिर्फ सुकून कि होती हैं .. नाम रिश्ते का चाहे जो भी हो ..!! धडकनो को भी रास्ता दे दीजिये जनाब, आप तो सारे दिल पर कब्जा किये बैठे है मेरे तन से महकती है तेरी खुशबू, अपनी सांसो से हटाऊ कैसे तेरी इश्क की सजदा की है मैने,तेरी सूरत से नजरे हटाऊ कैसे यूँ तो तैरने मे हो गया हूँ माहिर मैं, फिर भी डूब जाता हूँ अक्सर तुम्हारे ख्यालो मे तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ सा गुमान होता है देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है लगता है, चाँद आज कुछ खफा है मुझसे आसमां में तो आय है लेकिन चांदनी के बिना हमने कब माँगा है तुमसे वफाओं का सिलसिला; बस दर्द देते रहा करो, मोहब्बत बढ़ती ज

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #010

Image
मेरे नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत, ये दिल कितना धड़कता है,,तेरा नाम आने पर…! प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे। दौलत की सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पड़ेगी तुम्हे।  तुझे देख के मालूम चला, प्यार खूबसूरत भी है और हसींन भी है। देखी दरार मैंने आज आईने में, पता नहीं..शीशा टूटा था, या मैं. . .! .. मेरे घर की दर ओ दीवार पर अब आइना नहीं जब जी करता है ख़ुद को तेरी आँखो में देख लेता हूँ! चाँद ले आया है वो मेरे लिये ना जाने ख़्वाब है या हक़ीक़त! हमारी तो “ज़िन्दगी” ही तुम हो इसके सिवा और क्या कहूँ मैं…!! अपनी खुशीयां लुटा कर उस पे कुर्बान हो जाऊँ, काश कुछ दिन उसके शहर में मेहमान हो जाऊँ, मेरी ज़िन्दगी में तेरी याद भी उसी तरह है जैसे सर्दी की चाय में अदरक का स्वाद.. ज़रा धीरे चल ऐ वक़्त.. अभी मेरी कायनात मेरे साथ है.

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #009

“तू” मुझमेँ पहले भी था “तू ” मुझमें अब भी है , पहले मेरे लफ़्ज़ों में था ..अब मेरी खामोशियों में है…”! लाखो हसीन है इस दुनिया में तेरी तरह…. क्या करे हम्हे तो तेरी रूह से प्यार है…. ये ख़ामोशियाँ भी अजीब रिश्ता निभाती है.,, लब अक्सर खुलते हैं , पर कभी आवाज़ नहीं आती है तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है, मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है. तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे, मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे..!! मेरे तन से महकती है तेरी खुशबू, अपनी सांसो से हटाऊ कैसे तेरी इश्क की सजदा की है मैने,तेरी सूरत से नजरे हटाऊ कैसे तुम्हारी प्यार भरी निगाहों को हमें कुछ सा गुमान होता है देखो ना मुझे इस कदर मदहोश नज़रों से कि दिल बेईमान होता है सर्द मौसम में बहुत याद आते हैं…. धुंध में लिपटे हुए….वादे तेरे… दिल कहता है कि शायद किसी ने धीमे से मेरा नाम पुकारा होगा..!! और यहाँ देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया..!!

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #008

Mujhe is baat ka gam nahi ki tum bewafa nikli… Afsoos to iss baat ka hyai ki गाँव में छोड़ आये जो हज़ार गज़ की बुजुर्गों कि हवेली, वो शहर में सौ गज़ में रहने को खुद की तरक्की कहते हैं…..! मेरी आँखों की औकात नही कि किसी लड़की को घूर सके याद रहता है…कि खुदा ने एक बहन मुझे भी दी है.. रुखी रोटी को भी बाँट कर खाते हुये देखा मैंने..!! “सड़क किनारे वो भिखारी “शहंशाह” निकला…!! Bada Shauq Tha Unhe Mera Ashiyana Dekhne Ka Jab Dekhi Meri Ghareebi To Rasta Badal Lia… सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया. . . तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं थोड़ा जी गया. . मैं खुल के हँस तो रहा हूँ फ़क़ीर होते हुए , वो मुस्कुरा भी न पाया अमीर होते हुये ।। ‘कर्मो’ से ही पहेचान होती है इंसानो की… महेंगे ‘कपडे’ तो,’पुतले’ भी पहनते है दुकानों में !!.. Ghar Aa k Boht Roye Maa Baap Akelay Main . . . Mit’ti k khilonay Bhi Sastay Naa Thay Mailay Main . Fir udd gayi

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #007

Diwar ka calender toh badalta hai har saal ab ke baras haalat bhi badal de maula …. Tum Aao Kabhi Dastak Toh Do Dar_E_Dil Par… Pyaar umeed Se Kamm Ho To Saza_E_Maut De Dena…… चले आओ मेरे परिंदों लौट कर अपने आसमान में, देश की मिटटी से खेलो, दूर-दराज़ में क्या रक्खा है Ishq Paish hi hua tha abhi insaaf ke katehray mein.. Sabhi bol uthe.. Yahi Qaatil hai..Yahi Qaatil hai..!! Teri duniya ke insaan jalte bht hai,, agar jo pta hota to maachis kbi na jalai hoti… हुस्न अगर है तो सादगी में है, चमक धमक तो बस बाज़ारों में ठीक लगती है रखा करो नजदीकियां, ज़िन्दगी का कुछ भरोसा नहीं फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं. . Na jee bhar ke dekha na kuch baat ki… Badi aarzoo thi mulaqat ki … Kaat Kar Zuban Meri Keh Raha Tha Wo Ab Tumhe Ijazat hai Haal-e-Dil Sunane Ki… Bhula denge thume bhi, zara sabar to kijiye, thumari tarah bewafa h

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #006

Image
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता. कैसे भूलेगी वो मेरी बरसोंकी चाहत को…, दरिया अगर सूख भी जाये तो रेत से नमी नहीं जाती ! एक बार जो मिलता है वैसा कोई दुबारा नहीं मिलता..!! हम खुद को इतना बदल देंगे एक दिन.. कि लोग तरस जायेंगे  ?  हमें पहले की तरह देखने के लिए.! सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम… जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग ! Yaad karne me humne hadd kardi, magar bhool jane me tum bhi kamal karte ho..!! Phir se ho rhi thi mujhe mohabbat usse…!! Na khulti aankh to wo mera ho chuka tha….!! Tu ek bhi baar humse mili nahi warna, tere hi dil ko tere hi khilaaf kar dete..!! Mohobbat dekh li maine zamane bhar ke logo ki Jahan kuch daam zayda ho wahan insaan bikte hai. Kyu sharminda karti ho haal hamara puch kar Haal hamara wahi hai jo tumne bana ke rakha hai.

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #0005

Image
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता. कैसे भूलेगी वो मेरी बरसोंकी चाहत को…, दरिया अगर सूख भी जाये तो रेत से नमी नहीं जाती ! एक बार जो मिलता है वैसा कोई दुबारा नहीं मिलता..!! हम खुद को इतना बदल देंगे एक दिन.. कि लोग तरस जायेंगे  ?  हमें पहले की तरह देखने के लिए.! सांसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम… जीने के बावजूद भी, मर जाते हैं कुछ लोग ! Yaad karne me humne hadd kardi, magar bhool jane me tum bhi kamal karte ho..!! Phir se ho rhi thi mujhe mohabbat usse…!! Na khulti aankh to wo mera ho chuka tha….!! Tu ek bhi baar humse mili nahi warna, tere hi dil ko tere hi khilaaf kar dete..!! Mohobbat dekh li maine zamane bhar ke logo ki Jahan kuch daam zayda ho wahan insaan bikte hai. Kyu sharminda karti ho haal hamara puch kar Haal hamara wahi hai jo tumne bana ke rakha hai.

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #0004

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है . पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है..!! तुम दुआ के वक्त जरा मुझे बुला लेना, दोनो मिल कर इक दुसरे को मांग लेंगें I *हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम, तेरे पास आने के लिये…* *ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी है तुमको पाने के लिये..!!!* कभी फुरसत मे अपनी कमियो पर गाैर करना, दुसरो के आईने बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी. नाकाम हो जाता है ? हर दर्द यहाँ, माँ ? तेरी गोद ? दवा ? का काम करती है.. झूठे वादें करने से अच्छा है, आप कोई वादा ही ना करों !! हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए, मगर तुमने तो मेरे बिना जीना ही सिख लिया। सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था..!! दिल टूटा? है तो अपनी ही गलती से.. उस ने कब कहा था की तू मुहब्बत कर…! ?मौसम बहुत सर्द है, चल ए दोस्त……. गलतफहमीयो को .……आग लगाते हैं………….!!

TWO LINE SHAYARI FOR WHATSAPP #002

आये जो वो सामने आये जो वो सामने तो अज़ब तमाशा हुआ; हर शिकायत ने जैसे ख़ुदकुशी कर ली। चेहरे की ख़ूबसूरती तो चेहरे की ख़ूबसूरती तो एक दिन ढल ही जाती है साहब …… दिल को खूबसूरत बनाइये जो हमेशा जवान रहता है …… दर्द जब जूनून बन जाए “कभी कभी लंगड़े घोड़े पे भी दाव लगाना ज्यादा सही होता है, क्यूंकि दर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है !!” दुनिया की रीत समझकर भूला दिया लोग बदले, दुनिया की रीत समझकर भूला दिया तू बदली, तेरे गम ने मुझे खून के आँसू ही रुला दिया खतायें माफ़ कर देना ढलते ? #दिसम्बर के साथ ही खतायें #माफ़? कर देना~ क्या पता जब दुबारा #दिसम्बर आये तो हम ? #रहे_ना_रहे?.. अजीब खेल है ये मोहब्बत का अजीब खेल है ये मोहब्बत का; किसी को हम न मिले, कोई हमें ना मिला… Fir Wohi Ishq Hue Barbad Magar Phir Bhi Sudhar Na Paye Hum, fir Wohi Shayari fir Wohi Ishq Aur Phir Wohi Tum… Maujudgi Ka Ehsaas kabhi toh apni maujudgi ka ehsaas dila diya kro… thak gy

Sponsor

loading...